हिमाचल प्रदेश में सोमवार से सरकार ने नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए। स्कूल में नाममात्र विद्यार्थी पहुंचे। करीब छह माह बाद 50 फीसद स्टाफ के साथ स्कूल खुल गए हैं। जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित स्कूल में कुछ विद्यार्थी पहुंचे थे। शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित स्कूल में विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए पहुंचे। 50% स्टाफ के साथ यहां विद्यार्थी भी पहुंचे।

जोगेंद्रनगर के स्कूलों में भी बच्चे अपने पेपर जमा करवाने पहुंचे थे। जोगेंद्रनगर सरकारी स्कूल के उप प्रधानाचार्य अशोक ठाकुर ने बताया कि एक दो बच्चों के अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जानकारी लेने के लिए आए थे। उनको प्रपत्र के बारे में बताया गया है। स्कूल के कमरों को साफ और सैनिटाइज किया गया है। अगर बच्चे स्कूल आते हैं तो उनको कोविड-19 के नियमों के अनुसार ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा। मंडी जिला के स्कूलों की बात करें तो पहले दिन कोई भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा। हालांकि बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर स्टाफ के साथ चर्चा की। अध्यापकों की ओर से उनको प्रदेश सरकार की ओर से जारी प्रपत्र के बारे में जानकारी दी तथा उसे भरने के बाद ही स्कूल आने के लिए कहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र व छात्रा विद्यालय मंडी में शिक्षकों के अलावा कुछ छात्र पेपर जमा करवाने के लिए स्कूल पहुंचे थे। कुल्लू जिले में 96 सीनियर सेकेंडरी, 56 हाई स्कूल और 170 निजी स्कूलों में सरकार के एसओपी का पालन करना होगा। भुंतर स्कूल के प्रिंसिपल हेम राज शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर स्कूल प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी हैं। स्कूल परिसर, क्लास रूम सहित सभी कमरों को सैनिटाइज किया गया और शौचालयों की साफ सफाई के साथ साबुन की व्यवस्था भी की गई है।
Be the first to comment on "हिमाचल में 50 फीसद स्टाफ के साथ स्कूल खुले"