स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (Probationary Officer) के 2000 पदों पर वैकेंसी निकाली है।SBI PO भर्ती 2020 के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर 4 दिसंबर 2020 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवदेन को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर 2020 रहेगी।
पद का नाम – प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
पदों की संख्या – 2000
पे स्केल – 23,700 से 42,020 रुपये प्रति माह
जरूरी योग्यताएं
मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 21 व अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 14 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 04 दिसंबर 2020
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख – 31 दिसंबर 2020, 02, 04 और 05 जनवरी 2021
मुख्य परीक्षा की तारीख – 29 जनवरी 2021
इंटरव्यू – फरवरी / मार्च 2021
आवेदन शुल्क – एसबीआई पीओ के लिए सामान्य, ओबीसी व आर्थिक कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट लेवल पास की डिग्री होनी जरूरी है. जो उम्मीदवार फाइनल ईयर में हैं तो वे इस शर्त के साथ आवेदन कर सकते हैं कि अगर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31 दिसंबर को या उससे पहले ग्रेजुएशन पास होने का सर्टिफिकेट पेश करना होगा. कई संस्थानों में रिजल्ट महामारी के कारण लंबित थे, इस कारण यह छूट दी जा रही है.

Be the first to comment on "SBI PO के 2,000 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 40,000 तक"