हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनियों में बनीं उल्टी, डिप्रेशन, ह्दय रोग की पांच दवाओं और साथ ही बने सैनिटाइजर के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) 2021 के ड्रग अलर्ट में इन कंपनियों की दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। इन खराब सैंपलों में जिला सोलन की चार, और सिरमौर व ऊना जिला की एक-एक कंपनी शामिल है। अब कंपनियों को नोटिस जारी कर स्टॉक को बाजार से वापस मंगाने के लिए कहा गया है।
प्रदेश में बने सैनिटाइजर और पांच दवाईओं के सैंपल हुए फेल,पढ़े पूरी खबर

Be the first to comment on "प्रदेश में बने सैनिटाइजर और पांच दवाईओं के सैंपल हुए फेल,पढ़े पूरी खबर"