RLA पालमपुर में BS-4 वाहनों के पंजीकरण में हुए फर्जीवाड़े पर प्रशासन व पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। फर्जीवाड़े में शामिल क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने अब सभी वाहनों का पंजीकरण सॉफ्टवेयर से करने का आदेश जारी किया है।110 वाहनों में एक की एनओसी भी जारी की गई है।अधिकतर वाहन मालिकों का पता, आधार कार्ड व मोबाइल फोन नंबर भी मैच नहीं हो पा रहे है। प्रशासन ने कहा है कि इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि दोषियों के खिलाफ बड़ी कारवाही की जाएगी किसी को बक्शा नहीं जायेगा।
RLA पालमपुर में वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े मामले पर प्रशासन कर रही जांच,पढ़े खबर

Be the first to comment on "RLA पालमपुर में वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े मामले पर प्रशासन कर रही जांच,पढ़े खबर"