बैजनाथ: पुलिस थाना बैजनाथ के अंतर्गत बीड़ पंचायत के कोटली ( गुनेहड़ ) में एक सेवानिवृत्त सैनिक ने सोमवार देर रात गेस्ट हाउस संचालक पर गोली दाग दी। आरोपित की ओर से दागी गई गोली गेस्ट हाउस के दरवाजे पर लगी है। जिससे गेस्ट हाउस संचालक को कोई नुकसान नहीं है| बैजनाथ पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही आरोपित सेवानिवृत्त सैनिक हेमराज निवासी कोटली (गुनेहड़) को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे बैजनाथ कोर्ट में पेश किया गया था और वहां से उसे 3 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, गेस्ट हाउस संचालक की आरोपित से कुर्सियां लगाने के लिए बहस हुई थी। इस दौरान सेवानिवृत्त सैनिक ने गुस्से में आकर गेस्ट हाउस संचालक पर बंदूक से गोली दाग दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट व 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Be the first to comment on "सेवानिवृत्त सैनिक ने गेस्ट हाउस संचालक पर दागी गोली, मामला दर्ज़"