प्रदेश के निजी अस्पतालों में आज से कोरोना वैक्सीन लगने शुरू हो जाएगी। प्रदेश में आज टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया जाना है इसके साथ ही टीका एक हप्ते बाद लगना शुरू हो जाएगा| निजी अस्पतालों को टीकाकरण के प्रोटोकाल के बारे में प्रशिक्षण दिया भी गया।निजी अस्पतालों में वैक्सीन की एक डोज के अधिकतम 250 रुपये लिए जा सकेंगे। लोगों को स्वयं अपना पंजीकरण संबंधित अस्पताल में करवाना होगा। पंजीकरण आरोग्य सेतु द्वारा किया जाएगा | जो निजी अस्पताल आयुष्मान भारत और हिम केयर के तहत आते है उन्हीं अस्पतालों में यह टीका मुफ्त लगेगा|
प्रदेश के Private अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण के लिए आज से होगा पंजीकरण शुरू

Be the first to comment on "प्रदेश के Private अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण के लिए आज से होगा पंजीकरण शुरू"