China smartphone maker Xiaomi ने भारत में Redmi Note 9 launch कर दिया है. इस smartphone को China में कंपनी ने पहले ही launch किया था. भारत में इस smartphone के तीन वैरिएंट्स launch किए गए हैं.

Redmi Note 9 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 13,999 रुपये है. तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है.
Redmi Note 9 के तीन color वेरिएंट्स हैं – पेबल ग्रे, आर्क्टिक व्हाइट और एक्वा ग्रीन. इस smartphone की बिक्री 24 July से शुरू होगी और इसे Amazone की website सहित शाओमी की वेबसाइट और मी स्टूडियोज से खरीदा जा सकता है.
Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Redmi Note 9 में 6.53 इंच की फुल HD plus display दी गई है. इस smartphone में MediaTek Helio G85 precessor दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है.
Redmi Note 9 में चार rear कैमरे दिए गए हैं. setup की बात करें तो primary sensor 48 MP का है, दूसरा 8 MP का है. इसके साथ ही 2 MP का एक sensor है और 4th 2MP का macro sensor दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 13MP का front camera दिया गया है.
Redmi Note 9 में 5,020mAh की battery दी गई है और ये 22.5W fast charge support करती है. company ने दावा किया है कि इसमे p2i नैनो कोटिंग दी गई है जिससे ऐक्सिडेंटल वॉटर स्पिल से बचाव हो सकेगा.
connectivity के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C, हेडफोन जैक, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित 4G LTE जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. फोन की बैटरी 9W का रिवर्स चार्ज भी सपोर्ट करती है|
Be the first to comment on "Redmi Note 9 भारत में Launch, जानें price, feature और specification"