हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लोगों को आज आवाजाही के लिए बसों की दिक़्कत का सामना करना पड़ सकता है। निजी बसों के चालकों व परिचालकों ने 26 नवंबर को होने जा रही देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि इस दिन वे बसों का संचालन नहीं करेंगे। ऐसे में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर का कहना है कि ऑपरेटर हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं, न ही ऑपरेटरों ने बसों को खड़ा करने का कोई फैसला लिया है, मगर बसों में काम करने वाले चालक और परिचालकों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। चालकों के हड़ताल पर जाने से कुछ जिलों पर इसका व्यापाक असर होगा। जहां चालकों और परिचालकों द्वारा यूनियनें बना दी गई है। इसमें शिमला, नालागढ़, बद्दी, कांगड़ा और चंबा में हड़ताल का ज्यादा असर देखने को मिलेगा, जबकि अन्य जिलों में निजी ऑपरेटरों द्वारा नियमित तौर से बसों का संचालन किया जाएगा। उधर, एचआरटीसी द्वारा भी सभी रूटों पर सेवा प्रदान नहीं की जा रही है। सरकारी बसों की कम संख्या में चलने से कई जिलों में परिवहन का भार निजी बस ऑपरेटरों पर ही है। ऐसे में अगर निजी बसों के चालक और परिचालक आज होने जा रही हड़ताल में भाग लेते हैं, तो जनता को आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Be the first to comment on "आज नहीं चलेंगी प्राइवेट बसें, चालक-परिचालक करेंगे हड़ताल"