नगरोटा बगवां : सोमवार को नगरोटा बगवां के बड़ाई हार में निजी बस परिचालक की हृदयघात से मौत हो गई। परिचालक का नाम संजय कुमार (44) पुत्र रवि कुमार था। वह नगरोटा के हलेड़ गांव का निवासी था। सूत्रों के अनुसार सोमवार को एक निजी बस, जो कांगड़ा की तरफ जा रही थी तो बस जब बड़ाई हार पहुंची तो उसका परिचालक सवारियों की टिकट काटते समय चक्कर आ गया और वह नीचे गिर पड़ा। चालक ने बस रोककर उसे तुरंत नगरोटा बगवां सिविल अस्पताल ले आया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी पुष्टि थाना नगरोटा बगवां के एस.एच.ओ. श्याम लाल ने की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु टांडा भेज दिया है।
निजी बस परिचालक की बस में टिकट काटते समय हृदय गति रुक जाने से मौत

Be the first to comment on "निजी बस परिचालक की बस में टिकट काटते समय हृदय गति रुक जाने से मौत"