प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल सरकार को वैक्सीन स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन स्थापना के पुख्ता प्रबंधों के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बताया कि हिमाचल में कोविड वैक्सीन के वितरण के लिए 386 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाये गए हैं। इनमें से एक स्टेट वैक्सीन स्टोर, दो रीजनल वैक्सीन स्टोर, 12 जिला वैक्सीन स्टोर, 371 ब्लॉक लेवल एवं फैसिलिटी लेवल कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं।हिमाचल में वैक्सीन के पहुंचने पर उसकी स्टोरेज से लेकर टीके अस्पतालों तक भेजने की व्यवस्था के लिए कोल्ड चेन बनाए गए हैं। इनमें जीरो डिग्री से लेकर माइनस पांच डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच वैक्सीन को रखने का प्रावधान रहेगा। कोविड-19 प्रतिक्रिया एवं प्रबंधन के दृष्टिगत प्रधानमंत्री ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री ने दिए निर्देश, कोरोना वैक्सीन वितरण की तैयारियां करे हिमाचल

Be the first to comment on "प्रधानमंत्री ने दिए निर्देश, कोरोना वैक्सीन वितरण की तैयारियां करे हिमाचल"