पालमपुर : पालमपुर पुलिस की टीम ने रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय अंकू पुत्र धर्म चंद के रूप में हुई है। रविवार सुबह पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक युवक ने पुराने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के नानके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गले में प्लास्टिक की रस्सी थी और शव जमीन पर पड़ा था। युवक मजदूरी करके अपना गुजरा करता था। वह एक प्राइवेट बस में कंडक्टर का काम भी करता था। बताया जा रहा है कि युवक ने किराये के पैसे भी मालिक को नहीं लौटाए हैं। वह एक सप्ताह से कच्चे मकान में रह रहा था और खिड़की से अंदर जाता था। अंकू शराब का भी आदी था। स्वजनों ने बताया कि जब वे रविवार सुबह पुराने कच्चे मकान में गए तो अंकू ने आत्महत्या कर ली थी लेकिन शव जमीन पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। युवक की माता का निधन हो चुका है और पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उधर, युवक के नानके ने हत्या का शक जाहिर कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी अमित कुमार ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है।
Be the first to comment on "गोपालपुर में पालमपुर पुलिस की टीम ने संदिग्ध हालात में युवक का शव किया बरामद"