हिमाचल के जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के तीन मामले आए । दो मामले शहर और एक सरकाघाट का है। शहर की पैलेस कॉलोनी में रहने वाले जिला भाजपा के प्रवक्ता पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार वह पिछले दिनों बड़े नेताओं से मिलने शिमला भी गए थे। दूसरा मामला शहर के ही विश्वकर्मा मंदिर मंगवाई का है। तीसरा कोरोना संक्रमित भांवला सरकाघाट का है। मंडी शहर में तीन दिन में तीन मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है।
शिलाई का 31 वर्षीय बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मामला आने के बाद प्रशासन से बुधवार को शिलाई बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। चंबा जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमित सेना के जवान के संपर्क में आने से उसके परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित के संपर्क में आने से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1668 तक पहुंच चुका है जबकि 1081 स्वस्थ हो चुके है|
Be the first to comment on "पुलिस कर्मी और मंडी में जिला भाजपा प्रवक्ता सहित आठ कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 1668 तक पहुँचा"