हिमाचल प्रदेश में अम्ब के तहत मुबारिकपुर बाई पास पर चिट्टा आरोपित युवक का पीछा करते हुए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ऊना (एसआइयू) का एक आरक्षी खाई में गिर गया| शुक्रवार शाम को एसआइयू टीम ने मुबारिकपुर से चिंतपूर्णी मार्ग में बाईपास पर बाइक सवार एक युवक को जांच के लिए रोककर उसकी तलाशी ली तो टीम को आरोपित युवक की कमीज की जेब से चिट्टा बरामद हुआ। जब इसका वजन कर मापा तो यह 7.72 ग्राम था। इस दौरान एसआइयू सदस्य आरोपित युवक को पकड़ कर मौके पर ही कागजी कार्रवाई कर रही थी तो आरोपित युवक छूटकर जंगल की तरफ भाग गया। घायल आरक्षी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है | पुलिस आरोपि को पकड़ने के लिए उसके सभी ठिकानो पर छापे मर रही है |

Be the first to comment on "चिट्टा आरोपित युवक का पीछा करते हुए पुलिस कांस्टेबल खाई में गिरकर घायल"