पालमपुर (कांगड़ा)। कालू दी हट्टी के पास पालमपुर पुलिस टीम ने दो लोगों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना पालमपुर के अंतर्गत पुलिस टीम ने कालू दी हट्टी में कांगड़ा से बैजनाथ की तरफ जा रही गाड़ी नंबर HP 33A5618 को चैक किया तो गाड़ी में 34 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद हुई! जिस पर गाड़ी चालक सुनील कुमार व मनोज कुमार के खिलाफ थाना पालमपुर में धारा 21,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके स्थानीय पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
पुलिस के अनुसार कालू दी हट्टी के पास नाका लगाया था। इस दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उस गाड़ी में रखा 24 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने गाड़ी में बैठे बैजनाथ इलाके के सुनील कुमार व मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा कि मामले की पुष्टि की है।
!
Be the first to comment on "पालमपुर -कालू दी हट्टी के पास पालमपुर पुलिस टीम ने दो लोगों से चिट्टा बरामद किया"