रात को 2 बजे एक महिला का Govt Hospital में operation होना था. सारी तैयारी हो गईं थी, तभी वहां मौजूद doctor को एक कोने में बड़ा सा जहरीला सांप बैठा हुआ दिखा. उसके बाद operation theater में भगदड़ मच गई. हैरान कर देने वाला यह मामला महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले का है

महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर के govt hospital में मंगलवार रात 2 बजे एक जहरीला सांप निकला.
govt hospital में एक महिला का ऑपरेशन होना था, उसी दरम्यान doctor को एक कोने में बड़ा सांप दिखा दिखाई दिया.
सांप को देखते ही operation theater में भागमभाग हो गई. उसी वक्त हॉस्पिटल में आए नंदुरबार police कर्मचारी विशाल नागरे ने हिम्मत दिखाई.

विशाल काफी देर तक सांप के सामने एक खाली डिब्बा लेकर खड़े रहे और मौका देखते ही खाली डिब्बा सांप के सिर के ऊपर रख दिया. उसके बाद सांप आसानी से उस डिब्बे में घुसता चला गया.

operation के समय निकले इस सांप को पकड़ने के बाद इस पुलिसकर्मी विशाल नागरे की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा था.
Be the first to comment on "ऑपरेशन थिएटर में निकला जहरीला सांप, रात 2 बजे होनी थी महिला का ऑपरेशन"