China के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच PM नरेंद्र Modi शुक्रवार सुबह अचानक Ladhak पहुंच गए. अचानकLeh पहुंच कर surprise visit करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने china और Pakistan न समेत पूरी दुनिया को संदेश दिया है. Pm Modi के साथ Chief of devence staff (CDS) बिपिन रावत भी हैं|

Leh के निमू में PM Modi ने Army , Air force के officers से Border dispute , सैनिकों की तैनाती और निगरानी संबंधी जानकारियां लीं. करीब 2 महीने से China की सीमा पर लद्दाख के गलवान घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है
PM Narender Modi के 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित निमू में सैनिकों से मिलने का कार्यक्रम है. इससे सैनिकों की हिम्मत बढ़ेगी. साथ ही पाकिस्तान और चीन समेत पूरी दुनिया को ये संदेश जाएगा कि भारतीय सैनिकों के साथ देश के आलाकमान के साथ पूरी जनता खड़ी है

Pm Modi नीमू की forward post पर सीनियर अधिकारियों से मिले. साथ ही सैकड़ों जवानों से बातचीत करने का भी program है. आपको बता दें कि इस समय लद्दाख और China की सीमा के आसपास करीब 45000 Indian Army तैनात किए गए हैं
PM मोदी के साथ CDS बिपिन रावत के अलावा सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे भी Leh में मौजूद हैं. पिछले 2Months में चीन के साथ सैन्य और diplomatic क level पर कई लेवल की बात हो गई है, जिसमें माहौल को शांत करने की कोशिश की गई है. हालांकि, इसमें अभी तक कोई ठोस decision नहीं हो पाया|

आपको बता दें कि Nimu Post समुद्री तल से 11000 feet की Height पर मौजूद है, जिसे word की सबसे highest और dangerous post में से एक माना जाता है. Leh में इस समय Air force ने भी अपने लड़ाकू विमानों की तैनाती कर दी है. बीच-बीच में निगरानी भी की जाती है|
Be the first to comment on "जवानों का होंसला बढ़ाने के लिए नीमू फॉरवर्ड post पहुंचे PM मोदी, देखें Pics"