हिमाचल प्रदेश में एक लीटर से कम पानी की प्लास्टिक बोतलों पर बैन लगेगा। सरकारी कार्यक्रमों और जनसभाओं में इनका इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सी .एम. जयराम ठाकुर ने बताया कि पॉलीथीन बैग के प्रयोग पर बैन लगाने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिमला में नगर निगम क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। राज्य में आने वाले पर्यटकों को जूट या पेपर बैग का उपयोग करने के बारे मे बताया जाना चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस केवल औपचारिकता नहीं होना चाहिए। पॉलीथीन बड़े पैमाने पर हमारे जल निकायों को प्रदूषित कर रहा है।
जयराम ठाकुर ने विभाग द्वारा प्रकाशित तीन प्रकाशन को जारी किया और जालपा स्वयं सहायता समूह गांव पाधरू मंडी और महिला स्वयं सहायता समूह गांव उल्धारा मंडी को पत्तल और डोना बनाने की मशीनें भेंट की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव अनिल खाची, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव रजनीश सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
एनजीओ श्रेणी में ही¨लग हिमालय फाउंडेशन कुल्लू को प्रथम पुरस्कार, द वॉयस एनजीओ शिमला को द्वितीय व चंदन क्रांति मंडी को तृतीय पुरस्कार। उद्योग श्रेणी में टौरेंट फार्मा बद्दी को प्रथम पुरस्कार उद्योग श्रेणी में टौरेंट फार्मा बद्दी को प्रथम, एनटीपीसी कोल डैम बिलासपुर व ल्यूमिनस दोनों को संयुक्त द्वितीय पुरस्कार, पंचायत कामरू सांगला किन्नौर को पंचायत श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार, जबकि स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं स्कूलों के अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पहले स्थान पर रहा।
Be the first to comment on "प्रदेश में एक लीटर से कम पानी की प्लास्टिक बोतलों पर बैन लगेगा"