लद्दाख border पर भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद अब social media पर भी दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है. social media पर एक picture viral हो रही है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि भारत के भगवान राम china के dragon के मारने के लिए धनुष तीर उठा चुके हैं. (फोटोः ताइवान न्यूज)

social media पर viral हो रही इस picture में लिखा है कि वी कॉन्क्वर, वी किल यानी हम नष्ट करते हैं, हम मारते हैं. इसमें ऊपर की तरफ से भगवान राम धनुष पर तीर चढ़ाकर प्रत्यंचा खींच रहे हैं. जबकि, नीचे की तरफ से china का ड्रैगन उनकी तरफ देख रहा है. (फोटोः ताइवान न्यूज)
सबसे पहले इसे picture को tweet किया hongkong के social media site LIHKG ने. उसके बाद होसाईली नाम के ट्विटर हैंडल ने. इसके बाद से ये तस्वीर ट्विटर पर तेजी से चलने लगी. (फोटोः ताइवान न्यूज)
https://twitter.com/hkbhkese/status/1272866955901276160
भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गालवान valley में झड़प हुई. जिसके बाद भारत के एक Col समेत 20 जवान शहीद हो गए. उधर,China की तरफ भी 30 सैनिकों के मारे जाने की सूचना है. (फोटोः ताइवान न्यूज)

Taiwan NEWS ने अपनी website पर एक news article डाला था. जिस पर लिखा था इंडियाज रामा टेक्स ऑन चाइनाज ड्रैगन. इसमें यह तस्वीर लगाई गई थी. उसके बाद से इसे LIHKG और फिर होसाईली ने tweet किया. (फोटोः ताइवान न्यूज)
सिर्फ इतना ही नहीं, चीन की media website global times ने भी आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. वह भारत के हालातों और stories को काफी तेजी से दिखा रहा है. मिसाइलों की तस्वीरों और रेस्टोरेंट्स पर वीडियो कर रहा है.
Be the first to comment on "ताइवान की website पर तस्वीर, भगवान राम ने चीन के ड्रैगन पर साधा निशाना"