देशभर में घरेलू उड़ानों की शुरुआत हो गई है. Delhi और Ludhina के बीच उड़ान भर रहे विमान में एक शख्स corona positive त पाया गया है. शख्स के contact में आए सभी यात्रियों को quarantineकर दिया गया है.
देशभर में corona virus संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते कोरोना संकट के बीचDelhi -Ludhiana के बीच flight संख्या AI9I837 में सवार एक यात्री corona virus positive पाया गया है.
यात्री एलायंस एयर सर्विस के सुरक्षा विभाग में तैनात है. यात्री paid ticket पर यात्रा कर रहा था. इस flight में सवार 36 यात्रियों को quarantine कर दिया गया है. Air India ने इस संबंध में सूचना जारी की है.
विमान ने मंगलवार को उड़ान भरा था. विमान में सवार 36 यात्रियों और 4 क्रूmember को पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक इंस्टीट्यूशनल quarantine center में रोका गया है.
सभी यात्रियों को 14 दिनों तक quarantine रहना होगा. corona virus संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में संक्रमण के फैलाव का खतरा भी बना हुआ है. airport पर यात्रियों की thermal screening के बावजूद corona संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.
इससे पहले private airlines Indigo के विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री corona virus positive पाया गया था. Indigo के मुताबिक कोयम्बटूर हवाई अड्डे के डॉक्टर ने पुष्टि की है कि एक यात्री जिसने 25May शाम को Chennai से कोयम्बटूर तक विमान से यात्रा की थी, वह जांच में corona positive पाया गया है.
Be the first to comment on "दिल्ली-लुधियाना flight में सवार एकव्यक्ति corona पॉजिटिव, 36 यात्री, 4 क्रू मेंबर quarantine"