हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले मे corona positive मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है |ऊना जिले के सिंगा गांव का एक 50 वर्षीय व्यक्ति पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना corona positive गया है। व्यक्ति को दिल की बीमारी के उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया थाए जहां से चिकित्सकों ने आवश्यक उपचार के बाद व्यक्ति को पीजीआई रेफर कर दिया। जहां कोविड टेस्ट के बाद व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया |स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात एक डॉक्टर और नर्स समेत चार लोगों को होम आईसोलेट कर दिया है।
निजी लैब का एक कर्मचारी भी शामिल हैए जिसने मरीज का टेस्ट किया था। पीड़ित की पत्नी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव है। सीएमओ डॉण् रमन कुमार का कहना है कि चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को home-quarantineकिया गया है।
Be the first to comment on "हिमाचल के व्यक्ति की रिपोर्ट पीजीआई में corona positive, ऊना अस्पताल के स्टाफ को आईसोलेट किया गया"