पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने twitter Handle के जरिए 2 nurses के जज्बे को सलाम किया. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों नर्सें covid positive हैं और पटियाला के राजेंद्रा हॉस्पिटल के Isolation ward में भर्ती हैं. ऐसी हालात में भी दोनों नर्सों ने अपनी नर्स की नौकरी को regular करवाने के लिये दिए जाने वाले exam को covid ward में ही दिया.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के शहर पटियाला में front line पर ड्यूटी करते हुए दो nurses को corona हो गया.
अपनी duty के दौरान corona positive इन नर्सों को इस बात की चिंता नहीं थी कि उन्हें कोरोना हो गया है. उन्हें चिंता थी सिर्फ इस बात की कि नर्स की job पर regular होने के लिए जो exam 2 दिन बाद होना है वो कैसे देने जाएंगी.
दोनोंnurses ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के Facebook account अकाउंट पर अपनी गुहार लगाई कि हमारा साल खराब होगा और हम regular भी नहीं हो पाएंगे. CM ने तुरंत ही आदेश जारी कर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी को ये आदेश जारी किया कि इन दोनों पॉजिटिव नर्सों का एग्जाम इनके कोरोना ward में ही लिया जाए, जहां ये दोनों admit हैं.
Be the first to comment on "पटियाला: Corona Positive नर्सों के लिए ward बना examination Hall , CM ने की तारीफ"