बैजनाथ। कोरोना के काफी मामले सामने आने के बाद और चार लोगों की मौत हो जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पपरोला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। पपरोला बाजार में अब 5 दिसंबर तक दुकानें बंद रहेगी।
लोग परेशान ना हो इसके लिए जरूरी वस्तुओं की दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक 2 घंटे का समय दे दिया गया है। शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी दुकानों को बंद करवाया। एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया यह कदम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है। यहां कुछ दिन से मामलों में बढ़ोतरी हुई है और चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में यह कदम उठाना बहुत आवश्यक हो गया था।
Be the first to comment on "कोरोना के चलते पपरोला बाजार कंटेनमेंट जोन घोषित, 5 दिसंबर तक दुकानें बंद रहेगी"