मामला पंचरुखी ब्लाॅक के तेहत आती पंचायत लदोह का सामने आया है जहां सामान के लिए पूर्व में रहे वार्ड पंच व प्रधान के पति के बीच झगड़ा हुआ | झगड़ा इतना ज़्यादा था कि मामला पुलिस थाने पहुंच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज आगे की कारवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पूर्व वार्ड पंच हेमराज ने बताया कि वह वीरवार को अपने खेतों की जमीन में घास काट रहे थे तो लदोह प्रधान के पति त्रिलोक चंद ने उससे मार पीट की ओर लोहे की पाइप से प्रहार किया, जिससे उन्हें चोटें आई है | इस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Be the first to comment on "पंचरुखी में झगड़े पूर्व वार्ड पंच व प्रधान का पति,मामला दर्ज़,पढ़े खबर"