जिला किन्नौर जिला की 73 पंचायतों में से 20 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं। इनमें लियो, हांगो, चुलिंग, डुबलिंग, रक्छम, चांगो, रोधी, मीरु, यंगपा-2, युला, शलखर, नाको, यंगपा-1, छितकुल, क्राबा, युवारंगी, मूरंग, मेंबर, सुमरा सहित ज्ञाबुंग पंचायतें शामिल हैं। इन पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान से लेकर वार्ड सदस्य तक निर्विरोध चुने गए हैं। इन पंचायतों से मेंबर पंचायत के लोगों ने आपसी भाईचारा दिखते हुए सातवीं बार अपनी पंचायत को निर्विरोध चुन कर इतिहास रचा है। जिला में और भी कई पंचायतें हैं, जहां आम सहमति बनाए जाने की कवायद चल रही है। सरकार जहां ऐसी निर्विरोध पंचायतों को प्रोत्साहन राशि देगी, वहीं प्रशासन भी उन्हें हरसंभव सहायता करेगा।
पंचायत चुनाव:जिला किन्नौर में अब तक 20 पंचायतें चुनीं गईं निर्विरोध

Be the first to comment on "पंचायत चुनाव:जिला किन्नौर में अब तक 20 पंचायतें चुनीं गईं निर्विरोध"