पालमपुर में राज्य स्तरीय होली मेले का शुभारम्भ 7 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार के द्वारा किया जायेगा , और मेले का समापन 10 मार्च को हिमाचल के उद्योग मंत्री श्री विक्रम ठाकुर के द्वारा समापन किया जायेगा
मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में ठाकुर दास राठी अपनी प्रस्तुति देंगे ,और तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक शेरी मान प्रस्तुति देंगे। 8 मार्च महिला दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में महिला कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगी | कलाकार मनत नूर, ममता भारद्वाज, मीनाक्षी वंदना प्रस्तुति देंगी।
मेले की सांस्कृतिक संध्या में विपिन परमार मुख्यातिथिऔर बैजनाथ के विधायक श्री मुल्खराज प्रेमी अतिथि के रूप में मौजूद होंगे ।
इस रात पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यातिथि और जयसिंहपुर के विधायक रवि धीमान वशिष्ठ अतिथि मौजूद रहेंगे। नौ मार्च को पंजाबी गायक शेरी मान युवाओं के दिल की धड़कन , सुनील राणा और अरविंद धमाल मचाएंगे। इस रात सांसद किशन कपूर मुख्यातिथि तो उपायुक्त राकेश प्रजापति वशिष्ठ अतिथि होंगे।
मेले की अंतिम सांस्कृतिक शाम में सारेगामा फेम सोनाली मिश्री, राजीव थापा, पहाड़ी गायक संजीव दीक्षित व पंजाब गायक प्रभजोत प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक संध्या में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर मुख्यातिथि और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार वशिष्ठ अतिथि होंगे।
मेले की अंतिम सांस्कृतिक शाम में सारेगामा फेम सोनाली मिश्री, राजीव थापा, पहाड़ी गायक संजीव दीक्षित व पंजाब गायक प्रभजोत प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक संध्या में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर
Be the first to comment on "पालमपुर राज्य स्तरीय होली की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देंगे युवाओं के दिल की धड़कन , पंजाब की शान शैरी मान"