कोरोना ने अब पालमपुर थाने पर अपने पैर पसार दिए है। बता दें कि पालमपुर थाना के एक और कर्मचारी के कोरोना संक्रमित आने के बाद थाने को बंद कर दिया गया है । इससे पहले थाने के दो कर्मचारी कोविड-19 टेस्ट के बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।अगले दो दिनों तक पालमपुर थाना बंद रहेगा।
पालमपुर थाने में कार्यरत अन्य कर्मचारियों के भी कोविड-19 टेस्ट करवाए जाएंगे। पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पालमपुर थाना को दो दिनों तक बंद कर दिया गया है। थाने को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। इसके उपरांत ही इसे खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों दो अन्य कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे| जिसके चलते मंगलवार से थाने को बंद कर दिए गया है। अब पालमपुर पुलिस कानून व्यवस्था थाने के बाहर ही संभालेगी।
Be the first to comment on "पुलिस जवान के पॉजिटिव आने पर पालमपुर थाना 2 दिन के लिए बंद"