पालमपुर पुलिस की टीम के हाथों बड़ी कामयाबी, पुलिस ने वीरवार को 115 ग्राम चरस के साथ आरोपी विजय कुमार, निवासी देओल बैजनाथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि उपरोक्त व्यक्ति पालमपुर में चरस लेकर किसी को देने के लिए आया है, जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके घुग्घर में उस व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ लिया। डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि अवैध देसी शराब की 10 बोतलें घुग्घर टांडा में एक रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान बरामद की गई हैं।
पालमपुर पुलिस ने 115 ग्राम चरस के साथ दबोचा युवक, मामला दर्ज

Be the first to comment on "पालमपुर पुलिस ने 115 ग्राम चरस के साथ दबोचा युवक, मामला दर्ज"