पालमपुर पुलिस थाना की टीम ने बंदला में गश्त के दौरान एक नाबालिग से 53 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस थाना पालमपुर की पुलिस टीम बंदला गांव में गश्त कर रही थी। ऐसे में पुलिस ने स्कूटी नंबर एचपी-37-एफ-7366 को रोका तो इसमें सवार नाबालिग युवक घबरा गया। पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो इसमें 53 ग्राम चरस पाई गई, वहीं एक अन्य मामले में शशिपाल निवासी बिंद्रावन ने पुलिस थाना पालमपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि दो सगे भाइयों ने पुराना बस स्टैंड पालमपुर में उसका रास्ता रोककर गाली-गलोच व मारपीट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पालमपुर पुलिस ने 53 ग्राम चरस के साथ बंदला में नाबालिग को किया गिरफ्तार

Be the first to comment on "पालमपुर पुलिस ने 53 ग्राम चरस के साथ बंदला में नाबालिग को किया गिरफ्तार"