पुलिस थाना लंबागांव के तहत लगते गांव मकड़ में 35 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पंकज शर्मा (35 ) पुत्र हंस राज ने सोमवार रात को अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है मां आंगनबाड़ी में सहायिका है। घर में मां, पत्नी व बच्चे का रो रोकर बुरा हाल है|
मृतक पंकज शर्मा मानसिक तौर पर परेशान रहता था। पिछले कल जब वो बड़ी देर से घर में नजर नही आया तो उसकी मां ने ऊपर जाकर देखा कि वह लकड़ी के बरल से रस्सी से लटका हुआ था। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेज दिया है। पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Be the first to comment on "पालमपुर : लंबागांव के 35 वर्षीय युवक ने घर में फंदा लगा कर दी जान"