पेंशन कोष नियामक PFRDA ने NPS से जुड़ने के लिए ‘One time Password ’ सुविधा पेश की है. नियामक ने NPS खाता खोलने और उसे और easy बनाने के लिये ये कदम उठाया है.
साल 2004 में central govt ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को launch किया था. इसका मकसद उन govt employee कोpension system से जोड़ना था जो old pension schemes के दायरे से बाहर थे. सरकार ने 2009 में इसे private क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी खोल दिया. अब इस योजना में एक जरूरी changes हुआ है|

पेंशन कोष नियामक PFRDA ने एनपीएस से जुड़ने के लिए ‘One Time Password ’ सुविधा पेश की है. नियामक ने NPS खाता खोलने और उसे और आसान बनाने के लिये ये कदम उठाया है. इसके तहत अंशधारक अब OTP (वन टाइम पासवर्ड) के जरिये अपना NPS account खोल सकते हैं. इसमें POP (प्वाइंट ऑफ प्रजेंस) के लिए registered bank के ग्राहक अगर संबंधित बैंक के internet banking के जरिये NPS खाता खोलना चाहते हैं, वे Registered Mobile Number पर OTP प्राप्त कर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.|
Non Internet digital माध्यम यानी POP के जरिये बिना किसी documents के लिए NPS Account खोलने को लेकर related customer के mobile number पर प्राप्त otp और E-mail का उपयोग किया जा सकता है. KYC (अपने ग्राहक को जानों) के पूरा होने के बाद POP को NPS अंशधारकों के बारे में information ग्राहक के Photo और Sign की इमेज के साथ सेंट्रल रिकार्ड कीपिंग एजेंसियों (CRA ) को देनी होगी.
उन्हें यह लिखित में बताना होगा किKYC दिशानिर्देशों/ नियमों का पालन किया गया है. NPS ने कहा कि POP और CRA को OTP आधारित जरूरी verification services देने को कहा है. इससे अंशधारकों के लिये account खोलना easy होगा और साथ ही योगदान fund का जल्दी से भुगतान होने से return भी अनुकूलतम होने की संभावना है.
आपको बता दें कि NPS पहले से E-sign के जरिये बिना किसी कागजी दस्तावेज के online NPA account खोलने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इस scheme के तहत account खोला जाता है, जिसमें सरकार के साथ ही employee का भीcontribution होता है.
Be the first to comment on "NPS account खोलना अब और आसान, सिर्फ OTP से हो जाएगा ये काम"