हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक और मौत हो गयी है| वहीं प्रदेश में 36 नए मामले सामने आए है| इनमे सबसे ज़्यादा ऊना ज़िले में 10, मंडी ज़िले में 8, कांगड़ा ज़िले में 6, बिलासपुर ज़िले में 4, किन्नौर ज़िले में तीन, चंबा और शिमला ज़िले में दो-दो व सिरमौर ज़िले में एक मामला सामने आया है।
प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 58,112 पहुंच गया है। जबकि 464 एक्टिव केस हैं। अब तक 56,630 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 977 पहुंच गया है।और 30 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके है|
हिमाचल में कोरोना से एक की मौत,36 नए मामले आए सामने

Be the first to comment on "हिमाचल में कोरोना से एक की मौत,36 नए मामले आए सामने"