आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन है। आज से 103 साल पहले 19 नवंबर को ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंदिरा का जन्म हुआ था। इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं। जनवरी 1966 से लेकर मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से लेकर अक्तूबर 1984 (जब इंदिरा की हत्या हुई) तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।
इंदिरा और आपातकाल के बारे में तो पूरा देश जानता है। आज उनके जन्मदिवस के मौके पर हम आपको इंदिरा के उस एक फैसले के बारे में बता रहे हैं, जिसने पूरे भारत की बैंकिंग व्यवस्था ही बदल दी।
आज से करीब 51 साल पहले.. 19 जुलाई 1969 तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक फैसले ने देश की पूरी बैंकिंग प्रणाली बदल दी थी। जब इंदिरा गांधी ने 14 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था। आज भी वह फैसला बैंकों को प्रभावित कर रहा है उस वक्त इन बैंकों के पास देश की 70 प्रतिशत जमापूंजी थी | बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने के बाद बैंकों की 40 प्रतिशत पूंजी को प्राइमरी सेक्टर में निवेश करने के लिए सुरक्षित रखा गया| देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की शाखाएं खुल गईं| 1969 में 8261 शाखाएं थीं| 2000 तक 65521 शाखाएं हो गई, 1980 में छह और बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया| राष्ट्रीयकरण को सरल भाषा में सरकारीकरण भी कह सकते हैं। जब किसी संस्था या व्यापारिक इकाई का स्वामित्व सरकार के अधीन होता है, तो उसे राष्ट्रीयकृत संस्था या इकाई कहा जाता है। ऐसी संस्थाओं पर सरकार का स्वामित्व तब ही माना जाता है जब उसकी पूंजी का न्यूनतम 51 फीसदी हिस्सा सरकार के पास हो।
Be the first to comment on "देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन"