साइबर ठग अब लोगों को ऑनलाइन लोन के झांसे में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना के कारण माली हालत खराब होने पर लोग लोन लेने लगे हैं, ऐसे में ठग आसानी से सस्ता लोन दिलाने का झांसा दे रहे हैं। थाना शिमला को इस तरह की कई शिकायतें आयी हैं, जिनमें लोन प्रोसेस करने के लिए फीस ली गई लेकिन न तो लोन पास हुआ और न कॉल करने वालों से संपर्क हो पाया। इन मामलों की वजह से पुलिस ने लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहने को कहा है। यही नहीं, आनलाइन एप्स के जरिये लिए गए लोन को चुकाने के बाद भी कंपनियों के रिकवरी एजेंट से विभिन्न तरह के चार्ज न जमा करने पर दबाव बनाए जाने की भी शिकायतें सामने आई हैं। एडिशनल एसपी साइबर क्राइम नरवीर राठौर ने बताया कि 484 लोन एप्स गूगल प्ले स्टोर पर भारत में कर्ज देने के लिए उपलब्ध है। जिसमें कई चीन के एप्स भी हैं, जल्द कर्ज पाने के लिए लोग इन एप्स पर आधार कार्ड नंबर, पैन, बैंक खाता जैसी निजी जानाकरी साझा कर रहे हैं। बाद में ये एप्स उन जानकारी के जरिये फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे हैं।अगर आप कर्ज लेने के लिए कोई लोन एप्स से संपर्क करते हैं और वह आपके कर्ज चुकाने की आदत या सिबिल स्कोर को लेकर गंभीर नहीं तो यह खतरे का संकेत है क्योंकि सबसे पहले सिबिल स्कोर जुटाया जाता है।
सावधान : आजकल साइबर अपराधी सस्ता लोन देने के नाम पर कर रहे ठगी

Be the first to comment on "सावधान : आजकल साइबर अपराधी सस्ता लोन देने के नाम पर कर रहे ठगी"