पालमपुर, किसान आंदोलन के समर्थन में बंद का बैजनाथ, पपरोला व पालमपुर में कोई असर देखने को नहीं मिला। यहां मंगलवार सुबह-सुबह ही बाजार खुल गए थे तथा लोगों की सामान्य आवाजाही जारी है। इसके अलावा यहां सरकारी वह निजी वाहन भी चल रहे हैं। पहले लोगों को लग रहा था कि बाजार बंद रहेंगे परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। व्यापारियों ने साफ तौर पर कहा है कि आंदोलन का बाजार बंद करके कोई समाधान नहीं होता है।
संयुक्त व्यापार मंडल पालमपुर के अध्यक्ष संजीव सोनी ने बताया कि दुकानों को बंद करने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता परेशान ना हो इसके लिए बाजार खोले गए हैं।
पपरोला व्यापार मंडल के प्रधान मनोज सूद ने बताया कि पपरोला मार्केट पहले ही कोरोना के कारण बंद चल रही थी। ऐसे में इसे अब मार्किट को बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए जनता को परेशान करना उचित नहीं होगा।
व्यापार मंडल बैजनाथ के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बैजनाथ बाजार पूरी तरह से खुला है। यहां किसी तरह से लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहाँ लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए आ सकते हैं।
Be the first to comment on "Bharat Bandh : बैजनाथ, पपरोला व पालमपुर में बंद का कोई असर नहीं, बाजार खुले"