प्रदेश में कोरोना से बीते दो दिन में कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है, वहीं प्रदेश में 63 नए कोरोना के सामने आए हैं। साथ ही 72 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके है। एक्टिव केस अब 575 रह गए हैं। कोविड एक्टिव मामलों की प्रतिशतता अब घटकर एक फीसद रह गई है। अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 57082 हो गई है। प्रदेश में 55536 कोविड पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में 5112 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई हैं, इनमें से बीस में ही विपरीत प्रभाव हुआ है।
प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं,63 नए मामले आये सामने

Be the first to comment on "प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं,63 नए मामले आये सामने"