इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2020 ( Indian Mobile Congress 2020) का मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों शानदार आगाज हो गया है।रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने आज डिजिटल ट्रांस्फॉर्मेशन वर्ल्ड सीरीज 2020 को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में 5जी नेटवर्क का नेतृत्व जियो ही करेगा| 2021 के बीच में इसे लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। जियो किफायती दर पर भारत में 5जी की शुरुआत करेगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो आने से पहले भारत 2जी में अटका था। जियो के माध्यम से देश को पहली बार आईपी बेस्ड नेटवर्क कनेक्टिविटी मिली। जहां 2जी नेटवर्क लगाने में बाकी कंपनियों ने 25 वर्ष लगा दिए वहीं जियो ने मात्र 3 सालों में भारत में 4जी नेटवर्क खड़ा कर दिया है।
मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, 2021 के मध्य तक 5G लॉन्च करेगा रिलायंस जियो

Be the first to comment on "मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, 2021 के मध्य तक 5G लॉन्च करेगा रिलायंस जियो"