पाहड़ा : भवारना खैरा जयसिंहपुर सड़क के गांव ठंडोल में पुलिया के ऊपर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तीन लड़के वाईक पर सवार थे जिनमें एक खैरा गांव से और दो बाहर से बताए जा रहे हैं मोटरसाइकिल में पाहड़ा से दैनिक मजदूरी का कार्य समाप्त करके खैरा जा रहे थे कि मोटरसाइकिल की स्तिथि बिगड़ने पर पत्थर से बनी पुलिया से टकराने से खैरा निवासी 35 वर्षीय लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। निरीक्षण अधिकारी पुलिस थाना पंचरुखी सुरेश ठाकुर के अनुसार मोटरसाइकिल चालक प्रवासी सुबोध सहाय बाइक लेकर मौके से फरार हो गया तथा उसका साथी पुलिस के कब्जे में है तथा खैरा वाहे दा पट से मनु पुत्र किशोरी लाल की मौके पर मौत हो गई जिसे पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेज दिया गया है तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 229, 337 तथा 304 ए के तहत मौके पर ही कार्रवाई की जा रही है।
पाहड़ा के गांव ठंडोल में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Be the first to comment on "पाहड़ा के गांव ठंडोल में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत"