Chamba जिले ,डलहौजी में 5 साल के बच्चे का corona positive होने से हड़कंप मच गया है। ये परिवार dalhousi में home quarantine था। बच्चे को Army hospital dalhousi cant में shift किया गया। corona positive आने के बाद मां ने बेटे के साथ रहने का फैसला लिया है। इसके बाद मां-बेटे को army hospital cantt डलहौजी में isolate किया गया है। अब health department एहतियात के तौर पर positive बच्चे के contact में आने वाले 15 लोगों के sanple भी लेगा।
चंबा में corona positive से2 वर्षीय बच्ची के आने के बाद जहां उसका उपचार covid-care center बालू में चला हुआ है। अब 5 साल का बच्चा भी corona positive पाया गया है। दोनों ही मामलों में माताओं ने बच्चों के साथ रहने का निर्णय लिया है। CMO डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि corona positive बच्चे को army hospital डलहौजी cantt में shift किया गया है।
Be the first to comment on "5 साल के कोरोना संक्रमित बच्चे के साथ , अस्पताल में साथ रहेगी माँ"