हिमाचल के चंबा जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से मां – बेटी की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैैं। उनकी कार रजेरा-गगला मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल महिला ने मेडिकल काॅलेज चंबा में दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल हुए दो लोगों का चंबा अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन, एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने हादसे की पुष्टि की हैै।
Be the first to comment on "चंबा : कार के खाई में गिरने से मां-बेटी की मौत और अन्य दो घायल"