हिमाचल प्रदेश मे आत्महत्या का मामला सामने आया है पिछले कुछ दिनो से प्रदेश मे आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है जो कि चिन्ता का विषय है| गांव अंबेहड़ा में मां और बेटी ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| मंगलवार देर रात अंबेहड़ा गांव की 45 वर्षीय महिला और उसकी 25 वर्षीय बेटी ज़हर खा लिया था | जिसके कारण उन दोनों की मौत हो गयी।महिला का एक बेटा भी है और वह सरकारी विभाग में काम करता है वह रात 10 बजे डयूटी से घर आया तो उसने देखा की मां और बहन की तबीयत बहुत खराब हो रही थी। उसने उन दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।महिला का पति प्राइवेट नौकरी करता है।पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

Be the first to comment on "मां और बेटी ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली"