देश में corona मरीजों का आंकड़ा 50,000 को पार कर चूका है.आज वीरबार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब भारत में कोरोना के कुल confirm case की संख्या 52,952 है. इसमें से 1783 लोगों की deaths हो चुकी है, जबकि 15,267 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में active case 35 हजार 902 हैं.
पिछले 24 घंटो में देश में करीब 3500 नए मामले आए हैं और करीब 90 लोगों की deaths हुई है. पिछले 3दिनों में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज है. 4 मई को देश में 41 हजार संक्रमित थे, जो अब यानी 7 May की सुबह तक बढ़कर करीब 53000 हो चुके हैं. हर रोज औसतन 3500 नए मामले सामने आ रहे हैं.
Be the first to comment on "24 घंटे में 3500 से ज्यादा नए केस, देश में कोरोना के शिकार 50 हजार के पार"