Merut के Medical College में बंदरों ने आतंक मचा रखा है. आज शुक्रवार को Medical College में उस समय अफरातफरी मच गई. जब बंदरों ने एक Lab Technican से corona जांच के sample ही छीन लिए. इस घटना का video virus हो गया है. video में साफ देखा जा सकता है बंदर पेड़ पर बैठा है और sample collection kit चबा रहा है

.
video viral होने के बाद मेरठ Medical College के principal Doctor एस के गर्ग का कहना है कि जो sample बंदर ले गए हैं वो corona के गले के sample नहीं थे बल्किcorona के patients के checkup के लिए भेजे गए sample थे. लेकिन corona के जिन 3 मरीजों के sample बंदरों ने छीने थे उन्हें बाद में फिर से लिया गया है.
video में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे बंदर पेड़ पर बैठकर छीने गए sample को खाने की कोशिश कर रहा है और उसे बाद में गिरा देता है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को corona virus संक्रमण से 15 और लोगों की death हो गई, जबकि 179 नए मामले आने के साथ ही अभी तक positive लोगों की संख्या बढ़कर 7170 हो गई है.

Medical College में जिस तरह से बंदरों ने corona के मरीजों के sample छीने हैं. उससे कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. लंबे समय से चली आ रही इस problem से निपटने के लिए कोई खास कदम क्यों नहीं उठाए गए. प्रशासन की इस बड़ी चूक से कई गंभीर result सामने आ सकते हैं. इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश भी की गई.

Merut में बंदरों के आतंक का ये पहला मामला नहीं है.Medical College में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब या तो किसी patient का कोई सामान छीन लिया गया या किसी staff को बंदरों ने परेशान किया. यही नहीं चौधरी चरण सिंह university में तो बंदरों से निपटने के लिए बाकायदा एक लंगूर भी तैनात किया गया, जिसे हर monthly salary भी दी जाती है.
Be the first to comment on "कोरोना टेस्ट सैंपल छीनकर भागे बंदर,पेड़ पर बैठकर चबा डाली किट"