विधानसभा जोगिन्दरनगर के विधायक श्री प्रकाश राणा जी के ट्रस्ट लोगों की सेवा कर सेवा परमो धर्म: का संदेश दे रही है| आज ट्रस्ट ने क्षेत्र के एक दिव्यांग बच्ची को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई| आज विधायक प्रकाश राणा ट्रस्ट के सहयोग से बग्गी गांव निवासी दिव्यांग के पिता शिव कुमार को व्हीलचेयर भेंट की।

जिला मंडी बूथ प्रभारी राकेश कुमार गाँव मटरू ने इस बच्ची को व्हीलचेयर दिलवाने के लिए विधायक श्री प्रकाश राणा जी से मांग की थी ,विधायक जी ने अपने ट्रस्ट के सहयोग से दिव्यांग बच्ची सोनाक्षी देवी उम्र 4 वर्ष उसके माता पिता को व्हीलचेयर भेंट की है |

बूथ प्रभारी गाँव मटरू के राकेश जी ने बताया की सोनाक्षी देवी उम्र 4 वर्ष की है जो कि बचपन से ही अपाहिज है इसका पूरा पूरा पता यह है सोनाक्षी देवी सन ऑफ श्री शिवकुमार गांव बगी डाकखाना मटरु तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी की रहने वाले एक गरीब परिवार से हैं | सोनाक्षी देवी के माता पिता ने इस के लिए विधायक प्रकाश राणा और बूथ प्रभारी राकेश कुमार जी का तहदिल से धन्यबाद किया है |
Be the first to comment on "विधायक श्री प्रकाश राणा के ट्रस्ट ने दिलाई 4 वर्षीय दिव्यांग को व्हील चेयर"