कोरोना संकट की आड़ में कई शिक्षक स्कूलों में समय पर नहीं पहुँच रहे हैं। स्कूलों के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है। इस तरह के मामलों पर कड़ा फैसला लेते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब सभी स्कूलों में शिक्षकों के लिए दो बार सुबह और शाम को रजिस्ट्रर पर हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया है। आदेशों की अवहेलना होने पर संबंधित शिक्षक सहित प्रिंसिपल पर कार्रवाई हो सकती है। वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी जिला उपनिदेशकों और प्रिंसिपलों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में सौ फीसदी शिक्षकों को अब स्कूलों में बुला लिया गया है।
दो नवंबर से नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। शिक्षकों को रजिस्ट्रर पर स्कूल में आने और वापस जाने का समय भी लिखना होगा। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक ही अनुशासन में नहीं रहेंगे तो विद्यार्थियों पर इसका विपरित असर पड़ेगा। उन्होंने स्कूल प्रभारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाने को कहा है।
Be the first to comment on "हिमाचल कोरोना संकट की आड़ में कई शिक्षक स्कूलों में समय पर नहीं आ रहे"