पॉलीटेक्निक संस्थानों में चल रहे इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सों में अब खाली सीटों के लिए मौके पर प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों को 11 नवंबर से होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा। सीट कन्फर्म होने पर मौके पर फीस देनी होगी। तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि लेट्रल एंट्री इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में 70 प्रतिशत अंकों से ऊपर वाले सभी अभ्यर्थी 11 नवंबर को राजकीय बहुतकनीकी सुंदरनगर में भाग ले सकते हैं।
इसके अलावा इससे कम अंक प्रतिशत वाले योग्य उम्मीदवारों की काउंसलिंग 12 नवंबर को होगी। तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए 85 प्रतिशत से ऊपर अंकों वाले सभी उम्मीदवार 16 नवंबर, 70 प्रतिशत से ऊपर अंकों वाले सभी उम्मीदवार 17 नवंबर, 55 प्रतिशत से ऊपर अंकों वाले उम्मीदवार 18 नवंबर और इससे कम अंक प्रतिशतता वाले सभी योग्य अभ्यर्थी 19 नवंबर को राजकीय बहुतकनीकी सुंदरनगर में अपने सभी प्रमाण पत्रों की साथ सुबह साढ़े 11 बजे से फार्म भर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले काउंसलिंग फीस नहीं भरी है, उन्हें 650 रुपये फीस के साथ फार्म जमा करवाना होगा। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं जिस अभ्यर्थी को भी सीट प्राप्त होती है, उसे सभी शुल्क देकर सीट को कन्फर्म करवानी होगी। काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं, जिन्हें प्रथम और दूसरे चरण की काउंसलिंग में सीट प्राप्त हो चुकी है और वे अपनी सीट से संतुष्ट नहीं हैं। वे भी इस सेंट्रलाइज्ड स्पॉट काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
Be the first to comment on "आईटीआई की तरह अब पॉलीटेक्निक में भी मौके पर मिलेगा प्रवेश"