ग्रामीण संसद चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। जिला कांगड़ा में 814 पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, 359 बीडीसी व 54 जिला परिषद सदस्यों के लिए उम्मीदवार मैदान में कर अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। आज नामांकन भरने का अंतिम दिन है। नामांकन के पहले दिन 31 दिसंबर को जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 7452 नामांकन दर्ज हुए थे। जिनमें जिला परिषद के लिए 81, बीडीसी के लिए 381, प्रधान पद के लिए 1361 व वार्ड पंच सहित कुल 7452 नामांकन दाखिल हुए।
प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन

Be the first to comment on "प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन"