पालमपुर: पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि नगर निगम पालमपुर के सभी पंद्रह वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। नगर निगम की चुनावी प्रक्रिया में तैनात बीएलओ को वोट बनाने की अंतिम तिथि 28 नवंबर तय की गई है। ऐसे में पूर्व विधायक ने सभी वार्डों से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि चुनाव वाले दिन मतदाता सूचि में अपना नाम ढूंढने से बेहतर होगा कि अपने क्षेत्राधिकार में मतदाता सूची का अवलोकन करें और 18 वर्ष पूरा कर चुके सभी मतदातााओं को वोट बनाने को प्राथमिकता दें। कोरोना संकट काल में हो सकता है कि बीएलओ घर-घर वोट बनाने न आएं, ऐसे में पहल करते हुए अपने आस पास के लोगों के वोट बनाने के लिए आगे आएं ताकि अठारह साल पूरे कर चुके युवा भी पहली बार अपने मत का प्रयोग कर सकें|
नगर निगम पालमपुर में नए वोट बनाने की अंतिम तिथि 28 नवंबर तक

Be the first to comment on "नगर निगम पालमपुर में नए वोट बनाने की अंतिम तिथि 28 नवंबर तक"