15 August को Corona की vaccine (COVAXIN)launch हो सकती है. इस vaccine को pharmaceutical company Bhart Biotech ने तैयार किया है.
Corona के बढ़ते संक्रमण के बीच एक good news आ रही है.15 August को corona की vaccine कोवैक्सीन (COVAXIN) lanuch हो सकती है.
हाल ही मेंcovaxin को Human trial की इजाजत मिली है. ICMR की ओर से जारी letter के मुताबिक, 7July से human trial के लिए enrollment शुरू हो जाएगा. इसके बाद अगर सभी trial सही हुए थे तो आशा है कि 15August तक covaxin को launch किया जा सकता है. सबसे पहले Bhart Biotech कीvaccine Market में आ सकती है.
इस letter को ICMR और सभी stakeholder (जिसमें AIIMS के डॉक्टर भी शामिल हैं) ने जारी किया है. उनका कहना है कि अगर trial हर चरण में सफल हुआ तो 15August तक corona की vaccine कोवैक्सीन market में आ सकती है. ICMR की ओर से फिलहाल यह अनुमान लगाया गया है.
Bharat Biotech Company ने Polio , रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका virus के लिए भी vaccine बनाई है. Human trial के लिए enrollment की शुरूआत 7 July से हो सकती है. इसके बाद चरणवार trial किया जाएगा. अगल trial सफल हुआ तो 15August कोvaccine launch कर दी जाएगी|
Be the first to comment on "15 August को Lanuch हो सकती है Corona की देसी vaccine COVAXIN"