अटल टनल रोहतांग में चालकों ने ओवरअेक करने के चक्कर में लेन डिवाइडर क्षतिग्रस्त कर दिए दिए। कुछ लोग सुरंग के भीतर लगे उपकरणों से साथ छेड़छाड़ करते भी देखे गए। लोगों व चालकों की यह सभी हरकत सुरंग के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुई है।बीआरओ ने तीन जुलाई को सरकार को पत्र लिखकर सुरंग के बाहर व भीतर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने की मांग की थी, लेकिन इसकी पोल 24 घंटे ही खुल गई। बीआरओ ने तीन अक्टूबर को दूसरी बार प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर सुरंग की सुरक्षा व्यवस्था का आग्रह किया है। बीआरओ ने लोगों द्वारा हुड़दंग मचाने की बात प्रशासन के समक्ष रखी है। इसके चलते सोमवार को दोनों जिलों के प्रशासन ने पुलिस बल तैनात कर दिया है।

बीआरओ के चीफ इंजीनियर केपी पुरसोथमन ने बताया कि लोकार्पण के बाद से सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग हैरान करने वाली है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि देश की महत्वपूर्ण अटल सुरंग के रखरखाव में कर्तव्यों का भी सही ढंग से पालन कर बीआरओ की मदद करें। पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मानव वर्मा व कुल्लू अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। पर्यटकों व लोगों से आग्रह है कि यातायात नियमों का पालन करें। सुरंग के भीतर की सभी हरकत कैमरे में कैद होगी। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
Be the first to comment on "अटल टनल में लेन डिवाइडर क्षतिग्रस्त , गाड़ियां टकराई"