हिमाचल मे शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी में लैंडस्लाइड होने से अफरातफरी मच गई। घटना इस प्रकार हुई कि पहाड़ी से अचानक फल मंडी की छत पर पत्थर गिरने लगे । देखते ही देखते मलवा छत पर आ गया जिस कारण से वहां रखीं सेब की पेटियां दब गई। वहा मौजूद लोग बाहर आ गए। अभी तक प्रशासन के अनुसार किसी के घायाल होने की सूचना नहीं है। मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। डी सी शिमला अमित कश्यप ने घटनास्थल पर पहुँच कर कारोबार को दूसरी जगह शिफ्ट करने के आदेश दिये है |

Be the first to comment on "Shimla की भट्टाकुफर फल मंडी में लैंडस्लाइड, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं"